किश्तवाड़ में भारी तबाही: जहां फटा बादल, तस्वीरों में वहां का खौफनाक मंजर; दो पुल बहे, कई गांवों का संपर्क कटा
किश्तवाड़ जिले के चिशौती कस्बे में चार जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस आपदा में 38 लोगों की जान चली गई, जबकि 120 से ज्यादा घायल हैं। मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौसम खराब होने से बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 18:50 IST
किश्तवाड़ में भारी तबाही: जहां फटा बादल, तस्वीरों में वहां का खौफनाक मंजर; दो पुल बहे, कई गांवों का संपर्क कटा #CityStates #Jammu #Ndrf #Cloudburst #SubahSamachar