UP: हर तरफ छा गया अंधेरा, हवा में उड़ा सामान... मकान में धमाके का दिल दहला देने वाला VIDEO हुआ वायरल
आगरा के शमसाबाद मार्ग पर सोमवार रात ट्रैवल एजेंसी संचालक के मकान में आग लगने के साथ दो धमाके हुए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें तेज धमाके से मुख्य दरवाजा उखड़कर दूर तक जा गिरा। खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। हादसे में संचालक की पत्नी और मां घायल हो गई थीं। धमाके का कारण साफ नहीं हो सका है।एसीपी सदर हेमंत कुमार ने बताया कि धमाका कैसे हुआ था, इसकी जांच की जा रही है। प्रेमनगर मोहल्ला शमसाबाद मार्ग निवासी भानू प्रताप सिंह के बेटे राजेश तोमर ट्रैवल एजेंसी संचालक हैं। सोमवार रात 8 बजे उनकी मां जानकी देवी बेसमेंट के कमरे में गैस जला रही थी, उसी समय आग लगने के साथ दो तेज धमाके हुए थे। वहीं बहू साधना कमरे के ऊपर बने जाल पर बैठी थी। दोनों धमाके की चपेट में आने से घायल हो गई। जबकि बेटा मनोज और दीक्षा घर से बाहर गए थे। इस वजह से बच गए। मां और पत्नी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 11:16 IST
UP: हर तरफ छा गया अंधेरा, हवा में उड़ा सामान... मकान में धमाके का दिल दहला देने वाला VIDEO हुआ वायरल #CityStates #Agra #UttarPradesh #ShamsabadRoad #TravelAgencyOwner #HouseFire #Explosion #BhanuPratapSingh #RajeshTomar #JankiDevi #Sadhana #Injured #Basement #SubahSamachar