Panipat News: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख

पानीपत के सनौली रोड पर सोहम आश्रम धाम के पास गांव निंबरी की एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना में फैक्ट्री में टेक्सटाइल का लाखों रुपये का कच्चा और पक्का माल जलकर नष्ट हो गया है। यह आग राधिका टेक्सटाइल नाम की फैक्ट्री में लगी बताई जा रही है। इसके बाद से दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। अभी तक आग पर काबू नही पाया जा सका है, वहीं आग लगने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। दमकल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें आग की सूचना सुबह 6:00 बजे मिली थी। तब से लेकर अब तक दमकल विभाग की सभी 10 गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 10:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख #CityStates #Chandigarh #Panipat #Haryana #PanipatNews #PanipatLatestNews #PanipatNewsToday #PanipatNewsInHindi #SubahSamachar