Ludhiana News: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जल कर राख, दमकल कर्मियों ने दो घंटे में पाया काबू
लुधियाना के धूरी लाइन इलाके में रविवार की देर रात को उस समय भगदड़ मच गई, जब एक कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। कबाड़ की दुकान में अलग-अलग तरह का सामान पड़ा था जो जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल की करीब छह गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। बाकी फायर ब्रिगेड की टीम ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार धूरी लाइन में एक कबाड़ का गोदाम है, जहां अचानक से देर रात को आग लग गई। गोदाम में धुआं निकलता देख आसपास के लोग आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे। लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। इसी दौरान आग ज्यादा बढ़ गई और लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। जिन्होंने पहुंचते ही आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। कबाड़ के गोदाम में टायर और अलग-अलग सामान पड़ा था। जिस कारण आग फैल रही थी। आग ज्यादा होने के कारण आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों ने तो सामान भी इधर-उधर करना शुरू कर दिया था लेकिन इसी दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दो घंटे के बाद आग पूरी तरह से काबू की गई और लोगों ने राहत की सांस ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 16:43 IST
Ludhiana News: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जल कर राख, दमकल कर्मियों ने दो घंटे में पाया काबू #CityStates #Chandigarh #Punjab #Ludhiana #LudhianaNewsToday #दमकलविभाग #LudhianaNews #LudhianaLatestNews #SubahSamachar