UP NEWS: हापुड़ की प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, कर्मचारी दौड़कर भागे, 2 KM तक दिखाई दिया धुआं
हापुड़ में सोमवार को बड़ा हादसा होते बच गया। फैक्टरी की फैक्ट्री में संदिग्ध हालात में आग लग गई। इससे कंपनी में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए दौड़कर भागे। यूपीएसआईडीसी के फेज वन में राज श्री रेफीकान में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग जाने से कंपनी के गोदाम में रखा माल जल कर स्वाहा हो गया। इस दौरान कंपनी का स्ट्राटेक्चर, फर्नीचर और आवश्यक दस्तावेज भी राख में तब्दील हो गए। खसरा नंबर 278 में संचालित कंपनी में प्रिंटिंग का काम होता था। कंपनी संचालिका अनामिका शर्मा ने बताया, पति के देहांत के बाद से ही कंपनी बंद चल रही थी। सूचना मिली कि अचानक कंपनी में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा फैक्टरी परिसर से उठता काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पिलखुवा से तीन, हापुड़ से तीन गाजियाबाद से तीन गाड़ियां पहुंची। दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। पिलखुवा केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने कहा कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे फैक्टरी में अचानक आग लग गई। फैक्टरी में रखी ज्वलनशील रसायन सामग्री और प्लास्टिक शीट्स की वजह से आग तेजी से फैल गई। नुकसान का अभी सटीक आकलन नहीं किया जा सका है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 19:18 IST
UP NEWS: हापुड़ की प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, कर्मचारी दौड़कर भागे, 2 KM तक दिखाई दिया धुआं #CityStates #Hapur #UpFire #UpAccidentNews #SubahSamachar