Mandla News: डुडवा खापा में कच्चे मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुडवा खापा गांव में शुक्रवार देर रात एक कच्चे मकान में अचानक भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग में घर में रखा पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के समय मकान के भीतर कोई मौजूद नहीं था। मकान मालिक बीजाडांडी स्थित कन्या छात्रावास में कार्यरत हैं और घटना के समय ड्यूटी पर थे। उनकी पत्नी भी किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर गई हुई थीं। देर रात घर से धुआं उठता और आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों ने तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन मकान लकड़ी और खपरैल से बना होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल बीजाडांडी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निवास और बरेला से दमकल वाहनों को बुलाया गया। ये भी पढ़ें-तराना हिंसा:नकाबपोश उपद्रवियों ने फैलाई अराजकता, बस के बाद फूंका लकड़ी का टाल; कई इलाकों में पथराव घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत की सरपंच डुमारी कुम्हरे भी पानी का टैंकर लेकर घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्य में सहयोग किया। पुलिस, दमकल विभाग और ग्रामीणों की संयुक्त कोशिशों से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे आसपास स्थित अन्य मकानों को चपेट में आने से बचा लिया गया। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। अधिकारियों ने नियमानुसार सहायता दिलाने का भरोसा भी दिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से हुए नुकसान के बदले उचित मुआवजे की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 09:20 IST
Mandla News: डुडवा खापा में कच्चे मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक #CityStates #MadhyaPradesh #Mandla #MandlaArson #BijadandiPoliceStation #DudwaKhapaVillage #KutchaHouse #MassiveFire #LossWorthLakhs #SubahSamachar
