Delhi NCR News: दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले

कई आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियांनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में उच्च स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस आयुक्तालय से शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, 1993 से 2016 बैच तक के कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला और नई पदस्थापना की गई है। यह निर्णय गृह विभाग, दिल्ली सरकार के आदेश के अनुपालन में पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर लिया गया है।आदेश के मुताबिक, रोबिन हिबू को स्पेशल सीपी (पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिविजन) से हटाकर स्पेशल सीपी (ह्यूमन रिसोर्स डिविजन) नियुक्त किया गया है। राजेश खुराना को स्पेशल सीपी (एमडी डीपीएचसीएल) से स्थानांतरित कर स्पेशल सीपी (प्रोविजनिंग एंड फाइनेंस डिविजन) बनाया गया है, जबकि नीरज ठाकुर को उसी डिविजन से हटाकर स्पेशल सीपी (ट्रैफिक डिविजन) की जिम्मेदारी दी गई है। देवेश चंद्र श्रीवास्तव को स्पेशल सीपी (क्राइम) पद पर बरकरार रखते हुए उन्हें परसेप्शन मैनेजमेंट और मीडिया सेल डिविजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।इसी तरह डेविड लालरिनसांगा को स्पेशल सीपी (ऑपरेशंस पीसीआर और कम्युनिकेशन) बनाया गया है जबकि अनिल शुक्ला को स्पेशल सीपी (स्पेशल सेल) के रूप में नियुक्त किया गया है और उन्हें टेक एंड पीआई डिविजन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं, मनीष कुमार अग्रवाल अब स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) होंगे, साथ ही उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिविजन का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। अजय चौधरी को स्पेशल सीपी (विजिलेंस डिविजन) बनाया गया है, जबकि अतुल कटियार को स्पेशल सीपी (वेलफेयर डिविजन) के साथ लाइसेंसिंग एवं लीगल डिविजन का प्रभार भी दिया गया है। वहीं, के जगदेसन को स्पेशल सीपी (प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिविजन) बनाया गया है और वे डीपीएचसीएल के प्रबंध निदेशक भी रहेंगे।मध्य स्तर के अधिकारियों में विजय कुमार को जॉइंट सीपी (सीपी सचिवालय एवं ओएसडी टू सीपी दिल्ली) बनाया गया है जबकि राजीव रंजन सिंह को अतिरिक्त सीपी (ईस्टर्न रेंज) पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रोहित राजवीर सिंह को डीसीपी (सीपी सचिवालय – क्राइम) और विक्रम के पोरवाल को डीसीपी (सीपी सचिवालय – प्रशासन) के रूप में पदस्थापित किया गया है। इसके साथ ही, पहले जारी आदेशों में कुछ तबादलों को संचालनात्मक आवश्यकताओं के मद्देनजर रद्द भी किया गया है। इनमें महेन्द्र नाथ तिवारी, असलम खान, दीपक पुरोहित और विक्रम के पोरवाल के स्थानांतरण आदेश शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले #MassiveTransfersInDelhiPolice #SubahSamachar