Agra: पांच साल बाद मंजूर हुआ मास्टर प्लान, 571 वर्ग किमी में विकास कराएगा एडीए; ये हैं योजनाएं

पांच साल से चल रही प्रक्रिया के बाद आखिर आगरा विकास प्राधिकरण का मास्टर प्लान-2031 शासन से मंजूर हो गया। यह सिर्फ छह साल ही कारगर हो सकेगा। इस मास्टर प्लान से फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड और ग्वालियर रोड की ओर विकास होगा, वहीं 571 वर्ग किमी में एडीए विकास कराएगा। नॉलेज सिटी, मेडिसिटी, लॉजिस्टिक पार्क, हैंडीक्राफ्ट सिटी जैसे नए क्षेत्र विकसित होंगे। एडीए के नगर नियोजक प्रोभात कुमार पाल ने बताया कि मास्टर प्लान में लैंड यूज के मामले में विशेष परिवर्तन किए गए हैं। जहां अभी तक भू उपयोग कृषि था वहां आवासीय और मिक्स लैंड यूज प्रस्तावित करके विकास के रास्ते खोले हैं। ग्वालियर रोड पर विकास प्राधिकरण की अटल टाउनशिप प्रस्तावित है। आगरा मेट्रो योजना में आसपास के क्षेत्र के विकास का प्लान (टीओडी) लागू किया गया है। धनौली में सिविल एन्क्लेव के आसपास के क्षेत्र के लैंड यूज में परिवर्तन किया गया है। एडीए का यह तीसरा मास्टर प्लान है। पहला प्लान 1971 में बना था, जबकि दूसरा 2004 में बना था जो 2021 तक प्रभावी रहा। नए मास्टर प्लान में 158 राजस्व गांव शामिल हैं। इससे एडीए क्षेत्र अब 541 वर्ग किमी हो गया है। ये भी पढ़ें -टीसीएस मैनेजर खुदकुशी केस:पत्नी निकिता शर्मा को किस बात का डर पुलिस से क्यों बच रही10 हजार का इनाम घोषित

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 09:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: पांच साल बाद मंजूर हुआ मास्टर प्लान, 571 वर्ग किमी में विकास कराएगा एडीए; ये हैं योजनाएं #CityStates #Agra #MasterPlan-2031 #AgraDevelopmentAuthority #IndustrialParks #LogisticParks #MegaTownships #SubahSamachar