दिल्ली पुलिस की दिलेरी: 3000 KM पीछा कर कातिलों को पकड़ा, हत्यारों ने किया था डॉक्टर का कत्ल; दोनों हैं नेपाली

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा में डॉक्टर की हत्या करने वाले वारदात के मास्टरमाइंड को साथी समेत गिरफ्तार किया है। इस वारदात में शामिल सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं। मास्टरमाइंड प्रेम बहादुर नेपाली उर्फ देवराज उर्फ देव सिंह (42) व उसके साथी पंकज नरजारी (30) को करीब 3000 किमी पीछा कर भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने दोनों की गिरफ्तार पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था। इनके खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं और इनमें भगोड़ा घोषित हो रखे हैं। आरोपी नेपाली मूल की महिला को रेकी के लिए नौकरानी के काम पर रखवाते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली पुलिस की दिलेरी: 3000 KM पीछा कर कातिलों को पकड़ा, हत्यारों ने किया था डॉक्टर का कत्ल; दोनों हैं नेपाली #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #CrimeInDelhi #Murder #SubahSamachar