Rajasthan: भांजी की गला घोंटकर की हत्या, फिर खुद फंदे पर झूला मामा, परिजनों ने बचाया, पुलिस को इस जवाब की तलाश

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मामा ने अपनी भांजी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने जहरीदा पदार्थ खाया और फिर फांसी लगाने की भी कोशिश की, लेकिन परिजनों ने समय रहने उसे फंदे से उतार लिया। गंभीर हालत में मामा को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर आरोपी मामा ने अपनी विधवा भांजी की हत्या क्यों की। मामला शहर के जवाहर सर्किल थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर सेक्टर आठ में 24 साल की चांदनी मीणा रहती थी। कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। चांदनी अपने माता पिता के साथ रहती थी। उसी घर में उसका मामा भी साथ रहता था। चांदनी एक मॉल में काम करती थी। वहीं, मां एक अस्पताल में काम करती है और पिता टैक्सी चलाते हैं। सोमवार देर रात को घर के सभी लोग सोने चले गए थे। मंगलवार सुबह चांदनी के माता-माता जागे, लेकिन सुबह सात बजे तक वह नहीं जागी। चांदनी को देखने के लिए वे उसके के पास पहुंचे आवाज दी। चांदनी की आवाज नहीं आने पर उन्होंने खिड़की के झांक कर देखा तो वह जमीन पर पड़ी थी। इसके बाद वह कमरे में पहुंचे। इसी बीच चांदनी का मामा विजय मीणा भी दूसरे कमने में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। परिजन और आसपास के लोग दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और उसे जैसे-तैसे बचाया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। इधर, हत्या की सूचना पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चांदनी के कमरेकी तालाशी में पुलिस को एक वायर मिला है। जिससे उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस को आशंका है कि विजय ने पहले वायर से गला घोंटकर चांदनी की हत्या की फिर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतका चांदनी और उसका परिवार करीब डेढ़ महीने पहले ही मालवीय नगर सेक्टर-8 में रहने आया था। वे धर्मेन्द्र खत्री के मकान में किराए पर रह रहे थे। चांदनी शादीशुदा थी, उसके पति की मौत के बाद से वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। आरोपी मामा भी उन्हीं के साथ रहता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: भांजी की गला घोंटकर की हत्या, फिर खुद फंदे पर झूला मामा, परिजनों ने बचाया, पुलिस को इस जवाब की तलाश #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar