Bareilly News: गणित के सवाल और दूर के केंद्र बने बवाल

बरेली। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को जिले के 45 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इसमें गणित के सवालों और दूर बनाए गए परीक्षा केंद्रों ने अभ्यर्थियों को खासा परेशान किया। पहली पाली में पंजीकृत 20,880 में से 16,205 और दूसरी पाली में 16,076 अभ्यर्थी शामिल हुए। यानी पहली पाली में 77.61 व दूसरी में 76.99 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज और इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज समेत विभिन्न केंद्रों का जायजा लिया। सीसी कैमरों और कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को भी परखा।परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरों पर मिले-जुले भाव दिखे। ज्यादातर परीक्षार्थियों ने परीक्षा के स्तर को सामान्य से थोड़ा ऊपर बताया। बरेली कॉलेज से बाहर निकले अमित कुमार ने बताया कि गणित के सवाल काफी उलझाऊ रहे। उन्हें हल करने में काफी समय लगा। इससे समय प्रबंधन में दिक्कत आई। कुछ अन्य अभ्यर्थियों ने भी यही बात दोहराई। प्रयागराज से आए सूरज सिंह ने बताया कि हिंदी के प्रश्न काफी सरल रहे। यह स्कोरिंग सेक्शन जैसा लगा। सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों के प्रश्न भी संतुलित रहे। संवाददूरी ने बढ़ा दिया खर्चपरीक्षा केंद्रों के आवंटन को लेकर अभ्यर्थी काफी निराशा दिखे। कई अभ्यर्थी अयोध्या, प्रयागराज और अन्य दूर-दराज के जिलों से बरेली परीक्षा देने आए थे। अयोध्या से आए विवेक शर्मा ने कहा कि सरकार ने इस बार परीक्षा केंद्र बहुत दूर बना दिया है। इस वजह से यात्रा का खर्च और समय बढ़ गया। कई साथियों ने इसी परेशानी की वजह से परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने सरकार से मांग की कि अगली बार परीक्षा केंद्र गृह जिले के आसपास ही बनाए जाएं, ताकि सभी को परीक्षा देने का समान अवसर मिल सके।अच्छी तरह की थी तैयारी, पर गणित में ठिठकेपरीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से की थी। अन्य विषयों में ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन गणित के सवालों को हल करने में काफी समय लग गया। - राखी, पीलीभीतप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए पेपर आसन रहा। हिंदी के प्रश्न तो काफी सरल थे, लेकिन गणित ने थोड़ी देर उलझाए रखा। - प्रमोेद, अयोध्या बैंक की तैयारी कर रहा हूं, तो पेपर ज्यादा कठिन नहीं लगा। गणित में एक प्रश्न ने थोड़ा परेशान किया था, लेकिन समय रहते उसे भी हल कर लिया। - पंकज वर्मा, अयोध्यासामान्य ज्ञान व गणित के प्रश्नों को हल करने सर्वाधिक समय लगा। हालांकि, समय से सभी सवाल हल कर लिए। कुल मिलाकर परीक्षा ठीक हुई। - इंशील खान, बदायूं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: गणित के सवाल और दूर के केंद्र बने बवाल #MathematicalQuestionsAndDistantCentersCreatedARuckus #SubahSamachar