मथुरा: ५ अंतरराज्यीय जालसाज गिरफ्तार

मथुरा। कोतवाली पुलिस ने रेलवे ग्राउंड धौलीप्याऊ से पांच अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से मोबाइल, आधार कार्ड, बैंकों की पास बुक और डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं।सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि २ दिसंबर-२०२२ को आशीष कुमार निवासी भूतेश्वर से करीब १० लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी। लोन के एवज में की गई साइबर ठगी के ५ जालसाज फरार चल रहे थे। करीब सवा माह बाद कोतवाल संजय कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर क्राइम अमित बैनीवाल और पुलिस टीम ने इन ५ जालसाजों को दबोच लिया है। पकड़े गए दीपक उर्फ दीपू निवासी गुरुअंगद देव कॉलोनी, राजपुरा पटियाला (पंजाब) व हाल ग्राम साथा नवीपुर, जलेसर एटा, मनोज गांव सालवाहनपुर, अहमदगढ़, बुलंदशहर, मनोज निवासी ग्राम असरोई, इगलास अलीगढ़, रवि निवासी ग्राम नरौरी, बागबाला एटा व हाल निवासी मकान नंबर 7 शीतला कॉलोनी सीतला माता मंदिर के पास सेक्टर-5 गुरुग्राम, हरियाणा और कौशिक निवासी गुरुअंगद देव कॉलोनी राजपुरा, पटियाला पंजाब व हाल निवासी ग्राम साथा नवीपुर, जलेसर है। मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, 12 आधार कार्ड भिन्न-भिन्न नाम पते, 5 बैंकों की पासबुक, 2 चेक बुक, 4 डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मथुरा: ५ अंतरराज्यीय जालसाज गिरफ्तार #5InterstateFraudstersArrested #MobilePhoneAndPassbookRecovered #10LakhRupeesWereCheatedFromTheBusinessmanInLieuOfLoan #SubahSamachar