मथुरा: छाता पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी
मथुरा। छाता पुलिस ने स्वॉट और सर्विलांस टीम की मदद से 23 वर्ष से फरार 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़ा गया इनामी लूट के मामले में फरार चल रहा था।पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने पत्रकारों को बताया कि स्वॉट टीम प्रभारी अजय कौशल, छाता कोतवाल संजीव कुमार दुबे और सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा ने २५ हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया मो. रफीक निवासी साह चोखा, पुन्हाना नूहं, मेवात है। इनामी साल २००० में लूट के मुकदमे में फरार चल रहा था। करीब २३ साल से फरार चल रहे इनामी को तीन टीमों ने मिलकर गिरफ्तार किया है। इनामी रफीक ने साथियों के साथ मिलकर ट्रक के आगे टाटा 407 लगाकर मेहंदी के 250 कट्टे हाईवे पर दौताना के पास १९ जनवरी को लूट लिए थे। साथी तो पहले ही जेल भेज दिए गए थे, पर यह फरार चल रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 22:38 IST
मथुरा: छाता पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी #Police #Mathura:5InterstateFraudstersArrested #SubahSamachar