मथुरा: गोवर्धन नगर पंचायत का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार

गोवर्धन (मथुरा)। मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को गोवर्धन नगर पंचायत कार्यालय के सीनियर क्लर्क को ५० हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उसके खिलाफ गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि लिपिक ने जन सुविधा केंद्र संचालक से होर्डिंग लगवाने के एवज में निर्धारित शुल्क से अलग 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन विभाग की निरीक्षक पूजा और कुशलवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने क्लर्क को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मोहनश्याम शनिवार को ब्लॉक कार्यालय में डीएम पुलकित खरे की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद था। दिवस पूर्ण होने के बाद क्लर्क मोहनश्याम ब्लॉक कार्यालय से बाहर निकला तो महेश सैनी निवासी गोवर्धन ने मोहनश्याम को 1.12 लाख रुपये दिए। इसमें शुल्क के ६२ हजार और ५० हजार रुपये रिश्वत के थे। रकम लेते ही टीम ने मोहन श्याम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर थाने लाया गया। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक कुशलवीर सिंह ने मोहनश्याम के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। थाने के प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है। आगे ही कार्रवाई के लिए टीम आरोपी को मेरठ ले जाएगी। एंटी करप्शन टीम ही आगे की विधिक कार्रवाई करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मथुरा: गोवर्धन नगर पंचायत का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार #ClerkArrestedTakingBribeOfRs50 #000 #Anti-corruptionTeamOfMeerutCaught #CaseRegisteredInGovardhanPoliceStation #SubahSamachar