मथुरा: बलदेव में मारपीट, महिला के फाड़े कपड़े

मथुरा। घर के चबूतरे पर शौचालय बनाने को लेकर गांव डियोडिया में बृहस्पतिवार की दोपहर पड़ोसी हमलावर हो गए। लाठी-डंडे से प्रहार कर चार लोगों को घायल कर दिया। आरोप है कि एक महिला के कपड़े फाड़ दिए। घायलों ने छौली स्वास्थ्य केंद्र पर परीक्षण कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित पक्ष शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। थाना बलदेव के नगला डियोडिया में बृहस्पतिवार की दोपहर सुनील घर के चबूतरे पर शौचालय का निर्माण करा रहा था। आरोप है पड़ोसी पक्ष के लोग लाठी और डंडे लेकर मौके पर पहुंचे तो सुनील ने घर में छुपकर जान बचाने की कोशिश की। हमलावर वहां भी घुस गए और लाठी-सरियों से सुनील, मां मुन्नी देवी, बहन सुमन और पत्नी अनीता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमले में एक महिला के कपड़े फाड़ दिए। मौके पर पहुंचे लोगों ने मामला शांत कराया। तब जाकर घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया। थाने पर उनकी तहरीर दर्ज नहीं की गई। मामले को लेकर परिवार का रिंकू अन्य सदस्यों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी का कहना है कि वाल्मीकि समाज के दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, लोग थाने आए थे लेकिन गेट से ही समझौता करके लौट गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मथुरा: बलदेव में मारपीट, महिला के फाड़े कपड़े #NeighborWhoWasBuildingToiletAttacked #4Injured #Victim'sFamilyReachedSSPOffice #DemandingAction #SubahSamachar