UP: मथुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार; तीन गोली लगने से घायल

मथुरा के थाना जैंत पुलिस, सर्विलांस व रिवार्डेड टीम ने मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय "कच्छा बनियान" गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए व एक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया है। यह गिरोह "रट्टी गैंग" के नाम से भी जाना जाता है। बदमाशों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मारुति सियाज कार, चार अवैध तमंचे, 6 खोखा व 7 कारतूस, चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, चोरी के उपकरण जैसे कटर,पेचकस और टॉर्च आदि बरामद हुए हैं। बदमाश जैंत थाना और हाईवे क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह के सदस्यों ने एक सप्ताह पूर्व ही थाना जैंत क्षेत्र के गांव आझई में करीब 15 घरों को निशाना बनाया था। जिसमें दो घरों से लाखों के जेवरात व नगदी चुराकर ले गए थे। बदमाश सीसीटीवी में भी दिखाई दिए थे। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया थाना जैंत पुलिस, सर्विलांस व रिवार्डेड टीम ने कच्छा बनियान गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान जैंत आझई रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। जिसमें गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए, जबकि एक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश मनोज उर्फ सरपंच (52) पुत्र बदन सिंह गुर्जर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश, भूरे सिंह उर्फ भूरा पुत्र जबर सिंह गुर्जर, भिंड, मध्य प्रदेश, राजेश पुत्र महेंद्र सिंह, मुरैना, मध्य प्रदेश, आकाश सिंह सेंगर पुत्र शिव शंकर सैंगर, जालौन, उत्तर प्रदेश के रूप में बदमाशों की पहचान हुई है। मनोज उर्फ सरपंच इस गिरोह का सरगना है और इस पर पहले झांसी में 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित था। इन सभी बदमाशों पर हत्या, डकैती और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह बेहद शातिर तरीके से वारदातों को अंजाम देता था। वे मुख्य सड़कों से सटे गांवों को निशाना बनाते थे। वारदात से पहले वे अपनी कार को गांव से 2-3 किलोमीटर दूर खड़ी कर कच्छा-बनियान पहनकर पैदल ही गांवों में घुस जाते थे। वे घरों के ताले और कुंदे कटर से काटकर अंदर घुसते और अलमारियां तोड़कर कीमती सामान और नकदी चोरी करते थे। यदि कोई घर का सदस्य जाग जाता था, तो ये उसकी हत्या करने से भी नहीं हिचकते थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी जैंत उमेश चंद्र त्रिपाठी, सर्विलांस सेल प्रभारी विकास शर्मा, रिवार्डेड टीम प्रभारी सावेज चौधरी, आझई चौकी प्रभारी जय सिंह, नरेश कुमार, पवन कुमार, शिवम चौधरी, काजल भारद्वाज, प्रवेंद्र कुमार, यतेंद्र, सतेंद्र, पीताम्बर, पुष्पेंद्र यादव, अमरजीत, सुरेन्द्र कुमार, सोनू भाटी, पवन भाटी, विकास गौतम, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Mathura Agra



UP: मथुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार; तीन गोली लगने से घायल #CityStates #Mathura #Agra #SubahSamachar