मथुरा: शंख बजाकर किया कॉरिडोर का विरोध
वृंदावन (मथुरा)। ठाकुर बांकेबिहारी के प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध अभी चल रहा है। अधिकारियों की लाख कोशिशों के बाद भी न सेवायत गोस्वामी मानने को तैयार हैं और न व्यापारी। स्थानीय लोग भी विरोध में बराबर की भागीदारी निभा रहे हैं। हर दिन नए-नए तरीकों से विरोध किया जा रहा है। शनिवार को ब्रजवासियों ने मंदिर के गेट पर शंखनाद कर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में ब्रजवासियों का विरोध ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। ब्रजवासियों द्वारा शंख बजाकर अनोखे तरीके से से विरोध-प्रदर्शन किया। ब्रजवासियों का कहना है कि काशी, उज्जैन में सरकार द्वारा कॉरिडोर को भव्य तो बनाया गया, लेकिन छोटे-बड़े सैकड़ों प्राचीन मंदिरों को सरकार द्वारा नष्ट कर दिया गया। जिनके साथ वहां के लोगों की आस्था जुड़ी हुई थी। आज अनेक शिवलिंग काशी में अपने मूल स्थान से हटाकर इधर-उधर रख दिए गए। अगर सरकार की नजर में यही विकास है तो इस तरह का विकास हमें कतई मंजूर नहीं है। यहां की छोटी बड़ी कुंजगलियां सैकड़ों की संख्या में मौजूद मंदिर यहां की पारंपरिक धरोहर पौराणिक स्वरूप से हर ब्रजवासी का एक अलग तरह का लगाव है। जिससे कोई भी बिछुड़ना नहीं चाहता। जब तक कॉरिडोर का फैसला वापस नहीं होता संघर्ष लगातार जारी रहेगा। विरोध करने वालों में प्रिंस खंडेलवाल, अमित गौतम, बबलू चाचा, केशव चौहान अनिल गौतम, अशोक शर्मा, कुंज बिहारी पाठक, आलोकिक शर्मा, आशीष वशिष्ठ, दिनेश अग्रवाल, हिमांशु गोस्वामी, अतुल, आकाश, दिनेश, नीरज, अजय, श्याम, राहुल खंडेलवाल, अमित, गोपाल, शिवकुमार, घनश्याम, पुरुषोत्तम शर्मा, नोनी पुरोहित व श्याम सुंदर आदि थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 22:44 IST
मथुरा: शंख बजाकर किया कॉरिडोर का विरोध #ProtestedTheCorridorByBlowingConchShell #PeopleDemonstratedInANewWayAtTheGateOfBankebihariTemple #SubahSamachar