UP: मथुरा के युवक की फरीदाबाद में हत्या...धारदार हथियार से उतारा माैत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
मथुरा के कोसीकलां के दिल्ली गेट निवासी युवक का शव शुक्रवार को फरीदाबाद के सेक्टर-19 में राजमार्ग के पास एक मेट्रो पिलर के पास मिला। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान हैं। पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। सूचना मिलने के बाद परिजन फरीदाबाद रवाना हो गए। दिल्ली गेट निवासी मारूफ (25) अपने किसी साथी के साथ शुक्रवार की दोपहर में फरीदाबाद गया था। शनिवार को सुबह उसका शव मिलने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिस की सूचना के बाद परिजन वहां पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि मारूफ का पिछले कुछ समय से एक युवती से मिलना जुलना था। इसी के सिलसिले में वह फरीदाबाद गया था। युवती से मिलने से पूर्व युवक अपने रिश्तेदारों के साथ घूमने-फिरने गया था। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना था कि प्रारभिंक जांच के बाद पता चला है कि मारूफ यहां किसी युवती से मिलने आया था। वह रात को एक होटल में भी ठहरा था। इसके बाद क्या हुआ, इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता है। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान है। पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सेक्टर-19 पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:40 IST
UP: मथुरा के युवक की फरीदाबाद में हत्या...धारदार हथियार से उतारा माैत के घाट, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Mathura #Agra #MurderCase #Faridabad #SubahSamachar
