मथुरा: बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण के लिए संतों ने दिया ज्ञापन
वृंदावन (मथुरा)। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण के लिए संत खुलकर सामने आ गए हैं। शनिवार की शाम आयोजित किए गए कार्यक्रम के तहत वृंदावन और बरसाना के संतों ने बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के पक्ष में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए शीघ्र कॉरिडोर निर्माण कराने की मांग भी की है। अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर उनकी मांग को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अमला संतों की शरण में पहुंचा है। शनिवार की शाम परिक्रमा मार्ग टटिया स्थान के समीप आयोजित किए कार्यक्रम में श्री महंत फूलडोल बिहारीदास के नेतृत्व में वृंदावन और बरसाना के संतों ने मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे को सौंपा है। ज्ञापन में मंदिर सेवायतों और व्यापारियों के हितों का भी ख्याल रखने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि कॉरिडोर के दायरे में आने वाले व्यापारियों व सेवायतों के अधिकारों का पूरा ध्यान रखा जाए। ठाकुरजी की सेवा पूजा जिस तरह से मंदिर सेवायत करते आए हैं सुचारु रहनी चाहिए। मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को निश्चित रूप से सहूलियत मिलेगी और ब्रज का गौरव बढ़ने के साथ पर्यटन के अवसर भी बढ़ेंगे। महंत फूलडोल बिहारीदास ने कहा कि जिस तरह अयोध्या और काशी के साथ ब्रज का गौरव बढ़ाने का काम किया है, इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं। महंत रामस्वरूपदास, महंत केशवदास, महंत लाड़िलीशरण, दयारामदास, रामचरण दास, हरिप्रसाद बरसाना के पंडित बाबा के साथ-साथ मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश सिंह, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, लेखपाल अश्वनी पांडेय, नगर निगम के कार्यालय प्रभारी श्रीगोपाल वशिष्ठ थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 22:45 IST
मथुरा: बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण के लिए संतों ने दिया ज्ञापन #SaintsCameOutInFavorOfConstructionOfSribankeBihariCorridor #CorridorWillWorkToIncreaseThePrideOfBrajLikeAyodhyaAndKashi #Traders #ServicemenAndLocalPeopleShouldBeTakenCareOfInTheConstructionOfTheCorridor #SubahSamachar