UP: मथुरा के युवक की गुरुग्राम में हत्या...नाले में पड़ी मिली लाश, गले पर चोट के ऐसे निशान

मथुरा के थाना मांट क्षेत्र के गांव जसौली निवासी युवक अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में एक रेस्तरां में काम करता था। सोमवार की देर शाम जब युवक घर नहीं लौटा तो पिता ने थाना बादशाहपुर में गुमशुदगी की शिकायत की थी। इसके बाद युवक का शव शिव मंदिर के पास लहूलुहान हालत में मिला। गले में चाकू से हमले के निशान मिले। गांव जसौली निवासी रोहित सारस्वत पुत्र राजकुमार उर्फ बच्चू सारस्वत के गुरुग्राम स्थित शिव काॅलोनी में रहता था। एक रेस्तरां में नौकरी करता था। सोमवार को जब वह ड्यूटी कर जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने रोहित की तलाश की। युवक की कहीं पर कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने थाना बादशाहपुर में गुमशुदगी की शिकायत की। पुलिस ने युवक की तलाश की तो रोहित का शव पलड़ा क्षेत्र में एक नाले में मिला। रोहित के गर्दन पर चाकू के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। जसौली निवासी जगदीश ने बताया कि उसके भाई का रेस्तरा में काम करने वालों के साथ झगड़ा हुआ था। उन्होंने ही रंजिश को लेकर हत्या की है। वहीं मंगलवार देर शाम गांव जसौली में युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मथुरा के युवक की गुरुग्राम में हत्या...नाले में पड़ी मिली लाश, गले पर चोट के ऐसे निशान #CityStates #Mathura #Agra #UpPolice #SubahSamachar