मऊ में अवैध अस्पताल पर एक्शन: वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पहुंची टीम, जांच में खुली पोल; मकान मालिक को नोटिस
मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी के पास एक अस्पताल पर गुरुवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जांच के दौरान वहां कोई चिकित्सक नहीं पाया गया। सीटी मजिस्ट्रेट ने मकान मालिक को नोटिस जारी किया। सीएमओ को पत्र लिखकर अस्पताल के पंजीकरण की जांच के लिए आदेश दिया। यह है मामला सीटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिनों नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के निषाद नगर निवासी एक महिला पूजा को प्रसव पीड़ा होने के बाद महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने जांच के दौरान प्रसव के लिए एक सप्ताह का समय दिया था। गर्भवती के घर पहुंचने के दौरान उसी बीच एक महिला उसके घर पहुंच गई। गर्भवती की जांच कर बताया कि उसकी हालत गंभीर है। उसे जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कर ऑपरेशन कराना होगा। जच्चा और बच्चा दोनों को खतरा है। परिजनों ने परेशान होकर गर्भवती को भीटी के एपेक्स अस्पताल में भर्ती कर उसी दिन ऑपरेशन करा दिया। इसकी जानकारी होने पर महिला अस्पताल ले जाने वाली शीला और गर्भवती को घर से अस्पताल लाने वाली सीमा के बीच मारपीट होने लगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 18:31 IST
मऊ में अवैध अस्पताल पर एक्शन: वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पहुंची टीम, जांच में खुली पोल; मकान मालिक को नोटिस #CityStates #Mau #Varanasi #UttarPradesh #MauPolice #MauNews #CrimeNews #SubahSamachar