Mau News: चेकिंग के दौरान निजी शिक्षक से अभद्रता करना पड़ा भारी, दो उपनिरीक्षकों को एसपी ने किया निलंबित
मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी द्वारा गुरुवार की देर शाम बड़ी कारवाई करते हुए हलधरपुर थाना में तैनात दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया। इन दोनों पर बीते दिनों वाहन चेकिंग के दौरान एक निजी शिक्षक से अभद्रता करने का आरोप था, पीड़ित शिक्षक द्वारा चुपके से बनाए गए ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी इस मामले की जांच करा रहे थे।उधर पुलिस प्रशासन की इस कारवाई को लेकर पूरे जिले में चर्चा होती रही। ये है पूरा मामला एसपी इलामारन जी ने बताया कि हलधरपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक जयप्रकाश और अविनाश कुमार यादव की शिकायत मिली थी। दोनों पर द्वारा बीते 22 मार्च को हलधरपुर क्षेत्र के भीमपुरा तिराहे के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बाइक चेक किया गया। इस दौरान चालक जीवन प्रकाश पुत्र स्व. रामकेवल ग्राम इटौरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ बिना हेलमेट का वाहन चलाते मिले। इसे भी पढ़ें;Ballia News: बलिया में दर्दनाक हादसा, पिकअप को बचाने में पलटी कार, युवक की मौत; दो घायल उपनिरीक्षकों द्वारा गाड़ी से संबंधित कागजात दिखाए जाने को कहा गया, लेकिन इस बीच वाहन चालक द्वारा वाद-विवाद करने पर उसका चालान किया गया। उपनिरीक्षकों पर जीवन प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद वाहन में बैठाकर थाना हलधरपुर ले जाते समय रास्ते में उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज, धमकी देने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण की जद में आएंगी छह मस्जिदें, 146 मकानों को किया गया चिह्नित जांच में यह शिकायत सही होना मिला, जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है। इसको संज्ञान में लेकर जांच के बाद गुरुवार की देर शाम इस संबंध में निलंबन की कारवाई की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 09:58 IST
Mau News: चेकिंग के दौरान निजी शिक्षक से अभद्रता करना पड़ा भारी, दो उपनिरीक्षकों को एसपी ने किया निलंबित #CityStates #Mau #Varanasi #MauNews #MauCrimeNews #MauPolice #SubahSamachar