जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट: मौलाना बोले- उजाले में हो रही नाइंसाफी, देश की एकता के लिए कुर्बानी देने को तैयार

वर्ष 2024 में संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए दंगे के संबंध में शासन को सौंपी गई रिपोर्ट निष्पक्ष नहीं है। यह बातें बृहस्पतिवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहीं। उन्होंने कहा कि शासन को सौंपी गई रिपोर्ट पक्षपात जाहिर कर रही है। हम देश की एकता और अखंडता के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। मगर, मस्जिद के नाम पर किसी से समझौता नहीं कर सकते हैं। जामा मस्जिद, मस्जिद है और कयामत तक मस्जिद ही रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट: मौलाना बोले- उजाले में हो रही नाइंसाफी, देश की एकता के लिए कुर्बानी देने को तैयार #CityStates #Bareilly #JamaMasjid #JamaMasjidOfSambhal #MaulanaShahabuddinRazviBarelvi #SubahSamachar