मौलाना तौकीर जेल में बंद: एसआईटी करेगी हिंसा की जांच, जानिए बरेली में बवाल से लेकर गिरफ्तारी तक का घटनाक्रम
बरेली में आई लव मोहम्मद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ आरोपियों को पुलिस ने शनिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। एहतियातन जिले में 29 सितंबर की रात 12.30 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में 22 पुलिस वाले घायल हो गए थे। इस मामले में पांच थानों में दस मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 125 लोग नामजद हैं। मौलाना तौकीर रजा को फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 10:26 IST
मौलाना तौकीर जेल में बंद: एसआईटी करेगी हिंसा की जांच, जानिए बरेली में बवाल से लेकर गिरफ्तारी तक का घटनाक्रम #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #MaulanaTauqeerRaza #BareillyViolence #Police #BareillyInternet #SubahSamachar