Pahalgam Attack: मौलाना तौकीर बोले- पाकिस्तान से ताल्लुकात खत्म करे सरकार, पाक एंबेसी पर लगाया जाए ताला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है। लोगों के कपड़ों को उतारकर उनकी पहचान की गई है। इसका मतलब वो पूरी तैयारी से आए थे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा एजेंसी क्या कर रहीं थीं, सैलानियों के सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं। इसको भी देखना होगा। मौलाना तौकीर रजा ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि घटना में पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है, वह खुद भी मानते हैं उसका ही हाथ है। उन्होंने कहा कि ऐसा है तो भारत सरकार तत्काल सारे ताल्लुक पाकिस्तान से खत्म करें। पाकिस्तान में बैठे राजदूत को वापस बुलाया जाए और यहां पाक की एंबेसी पर ताला लटकाया जाए। आतंकवाद का इस्लाम से कोई वास्ता नहीं : मौलाना सोहैब खानकाह रजवीया नूरिया तहसीनिया के प्रबंधक व इत्तेहाद-ए-अहले सुन्नत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सोहैब रजा खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही इस तरह के हमलों को कायरता और इस्लाम व इंसानियत के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि बेकसूर अवाम को इस तरह निशाना बनाना और इसको जिहाद का नाम देना सरासर गलत है। वह हर उस जुल्म की निंदा करते हैं, वह चाहे मुल्क के अंदर अकलियतों पर मॉब लिंचिंग हो या किसी पड़ोसी मुल्क के आतंकवादियों की ओर से इस्लाम का नाम लेकर बेकसूर पर्यटकों को निशाना बनाना हो। यह दोनों तरह के कृत्य इंसानियत और मजहब के खिलाफ है। यह भी पढ़ें-Pahalgam Attack:बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिक मायके आई शहनाज को 48 घंटे में वापस जाना होगा पाकिस्तान कहा कि हम सभी को इन समस्याओं से मिलकर निबटने की जरूरत है। इत्तेहाद-ए-अहले सुन्नत मिशन की जानिब से हुकूमत से जान गंवाने वाले लोगों को 50 लाख और घायलों को 25 लाख का मुआवजा देने की मांग करते है। जिन लोगो ने इस कृत्य को अंजाम दिया उनको बेनकाब कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 12:56 IST
Pahalgam Attack: मौलाना तौकीर बोले- पाकिस्तान से ताल्लुकात खत्म करे सरकार, पाक एंबेसी पर लगाया जाए ताला #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Government #MaulanaTauqeerRaza #Pakistan #PahalgamAttack #SubahSamachar