Mauni amavasya 2023: आज चलाई जाएंगी मेला विशेष ट्रेनें, वाराणसी-प्रयागराज-रामबाग के बीच ये रहेगा शेड्यूल

मौनी अमावस्या 21 जनवरी को है। इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे और वापस वाराणसी भी आएंगे, जिसे देखते हुए रेलवे ने मेला विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रयागराज-वाराणसी रेल खंड पर चलने वाली सभी मेल एक्सप्रेस गाड़ियों को 21 जनवरी को प्रयागराज और झूंसी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। मेला स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी की सुबह 7.20 बजे प्रयागराज रामबाग से चलेगी। यह ट्रेन 11 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी तरह बनारस से मेला स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.50 रवाना होगी, जो शाम छह बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वहीं भटनी और गोरखपुर से भी प्रयागराज रामबाग के लिए भी अप और डाउन मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सभी मेला स्पेशल गाड़ियां अपने मार्ग के सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहरेंगी। उन्होंने बताया कि पवन एक्सप्रेस, छपरा-जालना एक्सप्रेस, दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस, बनारस-प्रयागराज अनारक्षित एक्सप्रेस, प्रयागराज-बलिया-प्रयागराज मेमू एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, बनारस-नई दिल्ली-बनारस सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस, प्रयागराज रामबाग-मऊ स्पेशल एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस, दादर-बलिया स्पेशल एक्सप्रेस एवं अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनों का 21 जनवरी को प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mauni amavasya 2023: आज चलाई जाएंगी मेला विशेष ट्रेनें, वाराणसी-प्रयागराज-रामबाग के बीच ये रहेगा शेड्यूल #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #MauniAmavasyaKabHai2023 #MauniAmavasya2023KabHai #MauniAmavasya2023 #SubahSamachar