Mauritius-India Relation: मॉरीशस और भारत के बीच क्या है कनेक्शन, कैसे हैं दोनों देशों के रिश्ते? पढ़ें सबकुछ
मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। साथ ही द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे।यह बैठक आध्यात्मिक बंधनों और लोगों के बीच गहरे संबंधों को लेकर होगी। जिससे भारत और मॉरीशस के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। ऐसे में आइए हम बताते हैं कि आखिर भारत और मॉरीशस के बीच कैसे रिश्ते हैं। इसी साल पीएम मोदी को मिला था खास सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च में मॉरीशस गए थे। वहां प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित किया था। प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय थे। मोदी ने वहां बेल का पौधा भी लगाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 22:37 IST
Mauritius-India Relation: मॉरीशस और भारत के बीच क्या है कनेक्शन, कैसे हैं दोनों देशों के रिश्ते? पढ़ें सबकुछ #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #PmNavinchandraRamgoolam #MauritiusPmInVaranasi #PmModiVaranasiVisit #SubahSamachar