India-Mauritius Ties: मॉरीशस की मंत्री बोलीं- भारत के साथ रिश्ते मजबूत, आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के प्रयास तेज

भारत और मॉरीशस के बीच गहरे सांस्कृतिक रिश्तों को अब आर्थिक साझेदारी में बदलने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। मॉरीशस की वित्तीय सेवाएं एवं आर्थिक योजना मंत्री ज्योति जीतुन ने बुधवार को कहा, मेरे देश की अधिकांश आबादी की जड़ें भारत के विभिन्न हिस्सों से जुड़ी हैं। इस कारण हमारे बीच एक गहरा सांस्कृतिक, भाषाई और पैतृक रिश्ता है। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हम इस रिश्ते को आर्थिक साझेदारी में बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की ज्योति जीतुन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में आ रहे आर्थिक बदलावों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, भारत का नेतृत्व केवल कहने की बात नहीं है, बल्कि यह व्यवहार में दिखता है, जो आर्थिक विकास हुआ है उसे शब्दों में बयां करने की जरूरत नहीं है। मैं यहां नीति आयोग से मिलने आई हूं। विकसित भारत अभियान एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। यह केवल कागजों तक ही सीमित नहीं है। इसका क्रियान्वयन हो रहा है और यह मजबूत नेतृत्व के बिना संभव नहीं है। ये भी पढ़ें:-Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर 11 रुपये लीटर तक लाभ कमा रहीं कंपनियां, ग्राहकों को राहत नहीं भारत ने मॉरीशस में किया बड़ा निवेश जीतुन ने कहा, हम फिनटेक, आईटी, स्वास्थ्य सेवा और स्वास्थ्य विज्ञान सहित नए क्षेत्रों के विकास पर काम कर रहे हैं। हम एक समुद्री अर्थव्यवस्था, अक्षय ऊर्जा विकसित करने की भी कोशिश कर रहे हैं। इन सभी क्षेत्रों में भारत ने काफी निवेश किया है। ये भी पढ़ें:-पहल: कमजोर बच्चों को मौत के जोखिम से बाहर निकालने के लिए नया मॉडल, केंद्र सरकार ने ICMR को सौंपी जिम्मेदारी पीएम मोदी का हमारे देश आना अच्छा संकेत इस साल के शुरू में मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा को लेकर जीतुन ने कहा, पीएम मोदी का मॉरीशस आना हमारे लिए बेहद खुशी की बात थी। नई सरकार के चुनाव के बाद मॉरीशस आने वाले वे पहले राष्ट्राध्यक्ष थे, इसलिए यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात थी। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हमारे प्रधानमंत्री जल्द ही भारत आएंगे। हमारा उद्देश्य सांस्कृतिक संबंधों के इस बंधन को आगे चलकर और अधिक प्रगाढ़ आर्थिक संबंधों में बदलना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




India-Mauritius Ties: मॉरीशस की मंत्री बोलीं- भारत के साथ रिश्ते मजबूत, आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के प्रयास तेज #BusinessDiary #National #SubahSamachar