Meerut News: क्रिकेट मैच में मवाना ने जीत दर्ज की
मवाना। एएस इंटर काॅलेज में जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता (बालक वर्ग अंडर-14) का आयोजन हुआ। फाइनल में मवाना ने विजय प्राप्त की।शुभारंभ प्रधानाचार्य डाॅ. मेघराज सिंह ने किया। इसमें मेरठ पूर्व, मेरठ पश्चिम, मवाना, लावड़, पांचली क्षेत्र के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मेरठ पूर्व और मेरठ पश्चिम में मेरठ पूर्व जीता, लावड़ और मवाना का मैच हुआ, जिसमें मवाना ने जीत हासिल की। फाइनल मैच मवाना और मेरठ पूर्व के बीच हुआ। इसमें मवाना ने विजय प्राप्त की। मवाना की ओर से वत्सल ने 29 रन बनाए और 3 विकेट लिए। आयोजन में विजय सिंह, मनदीप सिंह, मुक्ता चौधरी, गौरव चौधरी, रजत बालियान, तरुण चौधरी, रविंद्र बालियान आदि का सहयोग रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 18:59 IST
Meerut News: क्रिकेट मैच में मवाना ने जीत दर्ज की #MawanaWonTheCricketMatch. #SubahSamachar