Rewari News: मयंक, चंदन, राहुल व सिद्धार्थ रहे सर्वश्रेष्ठ वक्ता

बावल। हुुुसैनपुर स्थित डायट की देखरेख में बावल स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवा संसद का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित युवा संसद में जिला गणित विशेषज्ञ अशोक नामवाल, नगर पार्षद शीला देवी, एसएमसी प्रधान जसबीर यादव, सदस्य चौधरी दरियाव सिंह, फुटबॉल कोच कमलनाथ विशिष्ट अतिथि रहे। इस दौरान कार्यक्रम में जहां भुखमरी के खिलाफ विधेयक पारित किया गया, वहीं महंगाई, नक्सलवाद, सांप्रदायिकता, अराजकता, महिला सुरक्षा तथा पर्यावरण जैसे मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस हुई। इसके अलावा युवा संसद के विभिन्न प्रारूप संपादित किए गए, जिनमें नए सांसद का शपथ ग्रहण, दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि, नए मंत्रियों का परिचय, प्रश्नकाल, शून्यकाल, विशेषाधिकार हनन, विधायी कार्य तथा संकल्प आदि उल्लेखनीय रहे। इस दौरान मयंक, चंदन, राहुल व सिद्धार्थ सर्वश्रेष्ठ वक्ता रहे। छात्र मयंक अदलखा की अध्यक्षता में संचालित की गई इस युवा संसद में छात्र चंदन ने प्रधानमंत्री, अंकित ने गृहमंत्री, अभिषेक ने रक्षा मंत्री, मयंक ने वित्त मंत्री, राजकुमार ने पर्यावरण मंत्री तथा राहुल ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई। एससीईआरटी के प्रतिनिधि डॉ. कृष्णपाल व सोना यादव ने निर्णायक मंडल तथा जया ने ऑब्जर्वर की भूमिका निभाई। संसद के प्रतिभागी छात्र मयंक चंदन सिंह, राहुल तथा सिद्धार्थ को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में अलंकृत किया गया। इस अवसर पर जिला गणित विशेषज्ञ अशोक नामवाल ने लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित किया तथा सदन की स्वस्थ बहस तथा आदर्श प्रारूप को प्रेरक बताया। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रदीप कुमार ने संसदीय प्रणाली की व्यवहारिक जानकारी हेतु युवा संसद के महत्व पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ. कृष्ण पाल तथा सोना यादव ने विद्यार्थियों को युवा संसद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए एक आदर्श सांसद की भूमिका को जीवनशैली बनाने का आह्वान किया। आयोजन समिति की ओर से प्राध्यापिका प्रियंका सिंह, कमलेश कुमारी, संगीता यादव, रितु देवी, अन्नू कुमारी, सुनील कुमार, कुलदीप शर्मा, लाल बहादुर कौशिक, अमृत चौधरी, देवेंद्र सिंह, आरडी मीणा, सुमेर सिंह आदि ने विभिन्न प्रभार संभाले। विद्यालय के स्टाफ सचिव विक्रम सिंह यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया। युवा संसद के इस आयोजन शिवालिक सदन के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने मनोहारी बैंड की स्वरलहरियों से स्वागत गीत, काव्य पाठ, रंगोली, प्रदर्शनी, संसद गैलरी विमोचन तथा पीटी शो से भावविभोर कर दिया, जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों का बहुआयामी प्रेरक योगदान रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rewadi Yuva sansad



Rewari News: मयंक, चंदन, राहुल व सिद्धार्थ रहे सर्वश्रेष्ठ वक्ता #Rewadi #YuvaSansad #SubahSamachar