Mayawati on SIR Row: मायावती ने SIR और BLO की मौत पर कह दी बड़ी बात, चुनाव आयोग से की ये 3 बड़ी मांग
Mayawati on SIR Row: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चल रही बहस के बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी की ओर से चुनाव आयोग के सामने तीन मांगे रखीं हैं। मायावती ने मंगलवार को अपने पोस्ट में लिखा, "SIR को लेकर जो पूरे देश में व्यवस्था चल रही है BSP उसके विरोध में नहीं है। परन्तु BSP का यह कहना है कि इस सम्बन्ध में मतदाता सूची में नाम भरने की जो भी प्रक्रिया होनी है, उसके लिए जो समय सीमा निर्धारित की गई है वो बहुत ही कम है, जिसकी वजह से BLO के ऊपर भी काफी दबाव है और कई BLO काम के दबाव के वजह से अपनी जान भी गवां चुके हैं। जहां करोड़ों मतदाता हैं वहां BLO को उचित समय मिलना ही चाहिए और खासतौर पर उस प्रदेश में जहां जल्दी ही कोई भी चुनाव नहीं है।" मायावती ने आगे कहा कि, "उत्तर प्रदेश में लगभग 15.40 करोड़ से भी ज़्यादा मतदाता हैं और अगर वहां SIR का कार्य जल्दबाजी में पूरा करने की कोशिश की जायेगी तो इसका नतीजा यह होगा कि अनेकों वैध-मतदाता खासतौर पर जो गरीब हैं और काम करने के सिलसिले में बाहर गए हैं, तो फिर उनका नाम मतदाता सूची से रह जायेगा और वो बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा ऐसे व्यक्तियों को दिया गया वोट डालने का संवैधानिक अधिकार से वंचित कर देगा, जो कि पूर्ण रूप से अनुचित होगा। अतः ऐसे में SIR की प्रक्रिया को पूरी करने में जल्दबाजी ना करते हुए उचित समय दिया जाना चाहिए अर्थात् वर्तमान मे दी गई समय सीमा को बढ़ाना चाहिए।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:17 IST
Mayawati on SIR Row: मायावती ने SIR और BLO की मौत पर कह दी बड़ी बात, चुनाव आयोग से की ये 3 बड़ी मांग #IndiaNews #National #SirRow #SirRowNews #Show=SirRow #SirRowDebate #SirRowDispute #SirRowParliament #SirRowRajyaSabha #SirRowControversy #GovernmentResponseSirRow #Sir #SubahSamachar
