UP: बसपा सुप्रीमो मायावती के शक्ति प्रदर्शन से भाजपा को फायदा, विपक्ष को नुकसान...किसान नेता ने कही बड़ी बात
आगरा के ग्वालियर रोड स्थित गांव बाद में भारतीय किसान यूनियक के मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत उनके आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने लखनऊ में आयोजित हुई मायावती की रैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि रैली में घोलमेल दिखाई देता है। राकेश टिकैत ने मायावती का बिना नाम लिए रैली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से विपक्ष को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है, जिससे भाजपा को फायदा हो जाए।राकेश टिकैत ने कहा कि आगरा में किसानों को आलू का उन्नत बीज मिलना चाहिए, जिससे कि उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके। डीएपी की किल्लत से भी सरकार को किसानों के लिए राहत करनी होगी। राकेश टिकैत मंडल अध्यक्ष रणवीर चाहर का हाल-चाल जानने के लिए आगरा पहुंचे थे। कुछ समय पहले रणवीर सिंह को हार्ट अटैक की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्होंने उनके कुशलक्षेम जाना और जिला अध्यक्ष राजवीर लवानियां को आगामी कार्यक्रम के बारे में तैयारी करने के लिए कहा। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव ओमपाल तालान,आदर्श चौधरी, विमल तोमर,राजवीर लवानिया,मानसिंह प्रधान, सुखबीर सिंह,किशनवीर सिंह,सत्यवीर सिंह,रविंद्र सिंह,महाराज सिंह,तारा फौजी,विक्रम सिंह,देवकी सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 13:42 IST
UP: बसपा सुप्रीमो मायावती के शक्ति प्रदर्शन से भाजपा को फायदा, विपक्ष को नुकसान...किसान नेता ने कही बड़ी बात #CityStates #Agra #UttarPradesh #RakeshTikait #MayawatiRally #RanveerSinghChahar #AgraPolitics #FarmerLeader #Opposition #BjpBenefit #राकेशटिकैत #मायावतीरैली #रणवीरसिंहचाहर #SubahSamachar