UP: सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला...कमेटी की गई गठित, 53 लाख की रोड के लिए खर्च किए एक करोड़ रुपये
आगरा में हेमा पेट्रोल पंप से पश्चिमपुरी चौराहे तक हुए सड़क निर्माण में अनियमितताओं के मामले में बुधवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने जांच के लिए आठ सदस्यीय टीम गठित कर दी है। इस संबंध में अमर उजाला ने 23 नवंबर को घोटाला 53 लाख में बननी थी सड़क, खर्च किए एक करोड़ रुपये, शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस पर महापौर ने अधिकारियों की उदासीनता और पक्ष-विपक्ष के पार्षदों एवं आमजन की मांग के बाद अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए स्वयं ही जांच कमेटी गठित की है। महापाैर ने बताया कि सड़क निर्माण में बड़े स्तर पर गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। इस प्रकरण पर सदन में भी जोरदार हंगामा हुआ था। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया था। महापौर ने नगरायुक्त को दो बार पत्र लिखकर तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे, लेकिन निगम अधिकारियों ने कमेटी नहीं की थी। महापौर ने गठित कमेटी में पार्षद हेमंत प्रजापति, विपक्षी पार्षद यशपाल सिंह, प्रवीना राजावत, रवि करौतिया, वीरेंद्र लोदी, अपर नगर आयुक्त, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी और अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव को शामिल किया गया है। कमेटी को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 06:13 IST
UP: सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला...कमेटी की गई गठित, 53 लाख की रोड के लिए खर्च किए एक करोड़ रुपये #CityStates #Agra #RoadConstructionScamAgra #MunicipalCorruption #MayorOrdersInquiry #AmarUjalaExpose #AuditCommittee #सड़कनिर्माणघोटाला #आगरानगरनिगम #महापौरकार्रवाई #जांचकमेटीगठित #अमरउजालारिपोर्ट #SubahSamachar
