आरपीएफ-जीआरपी की कार्रवाई: रेलवे की नई बिल्डिंग निर्माण के बीच आ रही मजार को हटवाया, पुलिस बल रहा तैनात

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन और मीनाक्षी पुल के मध्य तीन तालाब के पास रेलवे सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग की बन रही नई बिल्डिंग के बीच आ रही मजार को 23 अगस्त को रेलवे ने हटवा दिया। किसी प्रकार के विरोध के अंदेशे को लेकर वहां पुलिस बल तैनात रहा। मजार बिल्डिंग निर्माण में अवरोध बन रही थी। विरोध को देखते हुए आरपीएफ के सहायक कमांडेंट गुलजार सिंह, सीओ जीआरपी इटावा उदय प्रताप सिंह, पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में आरपीएफ, जीआरपी, पीएसी और सिविल पुलिस बल तैनात रहा। रेलवे तीन तालाब के पास सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी बाउंड्री वॉल के मध्य एक मजार आ रही थी। जिसके कारण निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा था। बिल्डिंग का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। आरपीएफ के सहायक कमांडेंट गुलजार सिंह ने बताया कि बिल्डिंग के निर्माण में अवरोध बन रही मजार को हटवा दिया गया है। इस कार्य में किसी तरह का विरोध नहीं हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 14:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आरपीएफ-जीआरपी की कार्रवाई: रेलवे की नई बिल्डिंग निर्माण के बीच आ रही मजार को हटवाया, पुलिस बल रहा तैनात #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Mazar #AligarhRailwayStation #RpfAligarh #GrpAligarh #SubahSamachar