UP: दोस्ती पड़ गई भारी...एमबीए की छात्रा ने की ऐसी गलती, पीछे पड़ गया शोहदा; पुलिस से की शिकायत

आगरा में शोहदे ने एमबीए की छात्रा का नंबर लेकर उसके व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेज दिए। संबंध बनाने के लिए कहने लगा। छात्रा ने परिजनों को जानकारी दी। पिता की शिकायत सिकंदरा पुलिस केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में लगी है। सिकंदरा थाने में दर्ज केस के अनुसार पीड़िता के पिता ने तहरीर दी थी। उनकी बेटी एमबीए की छात्रा है। विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा फार्म भरने के दौरान छात्रा की गौरव नाम के युवक के साथ दोस्ती हो गई। उसने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया। 5 सितंबर को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे। आरोपी ने उससे संबंध बनाने के लिए बोला। छात्रा ने मैसेज देख महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर काॅल कर शिकायत की। पुलिस केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में लगी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 09:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दोस्ती पड़ गई भारी...एमबीए की छात्रा ने की ऐसी गलती, पीछे पड़ गया शोहदा; पुलिस से की शिकायत #CityStates #Agra #MbaStudent #WhatsappHarassment #ObsceneMessages #CyberCrime #SikandraPolice #Helpline1090 #LegalAction #छात्रा #व्हाट्सएप #SubahSamachar