Shimla News: नगर निगम आदेशों पर कायम, संचालक भी झुकने को तैयार नहीं
शिमला। राजधानी के कोर एरिया की सबसे बड़ी लिफ्ट पार्किंग बंद करने पर नगर निगम ने इसके संचालक को नोटिस जारी कर दिया है। निगम प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर इस पार्किंग को खोलने के आदेश दिए हैं। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।उधर, पार्किंग संचालक का कहना है कि बिना बिजली और पानी के पार्किंग नहीं खुलेगी। नगर निगम की ओर से बिजली और पानी काटने के आदेशों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी संचालक ने इस पार्किंग को बंद रखा। उधर, नगर निगम की ओर से इस बारे में संचालक से कोई बातचीत नहीं की गई। सख्त रवैया अपनाते हुए निगम प्रशासन ने शाम के समय इसे नोटिस जारी करने का फैसला लिया। इसमें स्पष्ट किया गया है कि 24 घंटे यानी रविवार शाम तक यह पार्किंग जनता के लिए खोलनी होगी। यदि ऐसा नहीं किया तो कार्रवाई होगी। निगम प्रशासन का कहना है कि संचालक ने बिना अनुमति पार्किंग में टावर लगाया, दुकानें खोलीं। इसलिए इसका बिजली पानी काटा गया। इसके विरोध में संचालक ने पार्किंग बंद कर जनता को परेशानी में डाला है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि संचालक ने पार्किंग बंद कर शहर की जनता और सैलानियों को परेशानी में डाला है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे नोटिस जारी कर 24 घंटे में पार्किंग खोलने के निर्देश दिए गए हैं।निर्माण का पैसा दे दो और पार्किंग ले लो : संचालकहमने कुछ गलत नहीं किया है। नगर निगम चाहे तो यह पार्किंग खुद चला ले। हमें निर्माण का पैसा दे दो और पार्किंग ले लो। साल 2019 में सरकार के आदेश पर पार्किंग निर्माण की देखरेख के लिए इंजीनियर लगाए गए थे, जो हर महीने रिपोर्ट देते थे। उस समय यदि निर्माण गलत था तो कार्रवाई करते। अब अचानक क्यों कार्रवाई हो रही है। बिना बिजली और पार्किंग के कर्मचारी पार्किंग नहीं चला सकते। इसीलिए इसे बंद किया है। -गौरव सूद, संचालक लिफ्ट पार्किंगपार्किंग बंद होने से पुलिस परेशान, एमसी से मांगी मददलिफ्ट पार्किंग बंद होने से पुलिस को सैलानियों की गाड़ियां पार्क करने में पसीने छूट रहे हैं। पुलिस विभाग ने नगर निगम आयुक्त से बात कर इस विवाद को जल्द सुलझाने की मांग की है। विभाग का कहना है कि सैलानी पार्किंग न मिलने से हर कहीं गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं जिससे शहर में अव्यवस्था हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:47 IST
Shimla News: नगर निगम आदेशों पर कायम, संचालक भी झुकने को तैयार नहीं #ShimlaNewsParkingNewsMCOrdersToOpenParkingIn24Hours #OperatorSaid-WithoutElectricityWaterWillNotOpen #SubahSamachar