Noida News: एमसीडी एमटीएस कर्मचारी मनाएंगे काली दिवाली

बच्चे भी धरने पर बैठे, आमरण अनशन पर कर्मचारी की तबीयत बिगड़ीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। सिविक सेंटर के बाहर एमसीडी के जन स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ों एमटीएस और डीबीसी कर्मचारी मांगों को लेकर 21वें दिन भी हड़ताल पर बैठे रहे। कर्मचारी सोमवार को काली दिवाली मनाएंगे।कर्मचारियों के साथ बच्चे व अन्य परिजन भी शामिल हो गए हैं। छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर बैठे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि एमसीडी प्रशासन की बेरुखी के कारण घरों में इस बार दीप नहीं जलेंगे बल्कि अंधेरा और भूख का दर्द रहेगा। लिहाजा, धरने ने अब मानवीय संकट का रूप ले लिया है। आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारी कृष्णपाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिन्हें पुलिस की मदद से एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।कर्मचारियों की यूनियन के महासचिव देवानंद शर्मा का कहना है कि 14 अक्तूबर को हुई सदन की बैठक में मेयर ने मांगों के संबंध में कमेटी बनाकर 24 घंटे में रिपोर्ट देने का वादा किया था लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी झूठे आंकड़े देकर सरकार को गुमराह कर रहे हैं। यही कारण है कि मुद्दों पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा रहा। मांगे पूरी नहीं होने पर दिवाली के दिन एमसीडी मुख्यालय के गेट नंबर पांच पर काली दिवाली मनाई जाएगी। यह विरोध सिर्फ प्रशासन के खिलाफ नहीं बल्कि उस व्यवस्था के खिलाफ है जिसने हमें अंधकार में धकेल दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एमसीडी एमटीएस कर्मचारी मनाएंगे काली दिवाली #MCDMTSEmployeesWillCelebrateBlackDiwali #SubahSamachar