Jodhpur News: फलोदी में चार किलो एमडी का सप्लायर अनिल गिरफ्तार; पहले पकड़े गए आरोपियों ने खोला राज

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फलोदी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। डीएसटी फलोदी और थाना मतोड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 किलो एमडी सप्लायर अन्नाराम उर्फ अनिल को दबोच लिया। आरोपी बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के खट्टू गांव का निवासी है। पहले पकड़े गए आरोपियों से मिले सुराग जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (आईपीएस) ने बताया कि पुलिस लंबे समय से इस मामले पर नजर रखे हुए थी। 25 अगस्त को थाना लोहावट और डीएसटी फलोदी ने संयुक्त कार्रवाई कर दीनाराम निवासी पल्ली और श्रवण कुमार निवासी भेड़ को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 4.03 किलो एमडी और 40 ग्राम अफीम बरामद की गई थी, साथ ही प्रयुक्त एसयूवी कार भी जब्त हुई थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया था कि नशीले पदार्थ उन्हें अन्नाराम उर्फ अनिल से सप्लाई होते हैं। तकनीकी विश्लेषण से मिली सफलता इस खुलासे के बाद पुलिस ने अनिल की गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी शुरू की। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 5 सितंबर को पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी 6 सितंबर की सुबह बालोतरा से बायतू जाने वाला है। सूचना पर थाना मतोड़ा प्रभारी दाऊद खान और डीएसटी प्रभारी अमाना राम मय जाब्ता ने बालोतरा-बाड़मेर हाईवे पर नाकाबंदी कर दी। यहां आरोपी को बस से पकड़ा गया। यह भी पढ़ें-Ajmer News:राजस्थान में RPSC सीनियर टीचर की परीक्षा जारी, पहले पेपर को लेकर क्या फीडबैक दिए प्रतिभागी जानें आपराधिक इतिहास भी रहा गिरफ्तार आरोपी अन्नाराम उर्फ अनिल (24) पुत्र नारायणराम जाट का आपराधिक इतिहास भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। वह पूर्व में भी कई वारदातों में शामिल रहा है। गिड़ा और सिवाना थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ लूट, मारपीट, राजकार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले पहले से दर्ज हैं। पूछताछ में अनिल ने माना कि वह कम समय में अधिक धन कमाने की लालच में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे से दूर रहें क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। साथ ही यह भी कहा कि यदि किसी को तस्करी, भंडारण या परिवहन की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। यह भी पढ़ें-Lawrence Bishnoi Gang:बीकानेर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 2 गुर्गों को हथियार सहित किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात टली

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 13:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur News: फलोदी में चार किलो एमडी का सप्लायर अनिल गिरफ्तार; पहले पकड़े गए आरोपियों ने खोला राज #CityStates #Crime #Jodhpur #Rajasthan ##jodhpur#news #SubahSamachar