Hardoi News: जिले के मेडिकल कॉलेज में होगी एमडी की पढ़ाई
हरदोई। जनपद में संचालित मेडिकल कॉलेज में अब एमडी की पढ़ाई भी होगी। चालू शैक्षिक सत्र से ही दो विषयों में स्नातकोत्तर पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज को अनुमति मिल गई है। ह्यूमन फिजियोलॉजी और सामुदायिक चिकित्सा विषय पर एमडी की पढ़ाई यहां कराई जाएगी। हालांकि, अभी दोनों ही विषयों के लिए तीन-तीन सीट ही मेडिकल कॉलेज को मिली हैं। मेडिकल कॉलेज में अब स्नातकोत्तर विषयाें पर पढ़ाई होगी। ऐसे में एमडी स्तर के आचार्य भी नियुक्ति होंगे। मेडिकल कॉलेज में दो विषय मानव शारीरिक क्रिया विज्ञान (ह्यूमन फिजियोलॉजी) और सामुदायिक चिकित्सा (कम्युनिटी मेडिसिन) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शुरूआत इसी साल से शुरू की जाएगी। प्राचार्य डॉ. जेबी गोगोई ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से अनुमति मिलने पर इसी सत्र दोनों विषयों में तीन-तीन स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का प्रवेश लिया जाएगा। बताया कि इस औपचारिक शुरुआत से जिले में एमडी पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा जो संस्थान के शैक्षणिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्राचार्य ने कहा कि एमडी पाठ्यक्रमों के शुरू होने से संस्थान की शैक्षणिक और शोधगत गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। उप प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार, सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक चोपड़ा व दंत चिकित्सा विभागाध्यक्ष शिवम यादव ने खुशी व्यक्त की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:37 IST
Hardoi News: जिले के मेडिकल कॉलेज में होगी एमडी की पढ़ाई #MDStudiesWillBeConductedInTheMedicalCollegeOfTheDistrict #SubahSamachar
