MSC 2025: यूक्रेनी समकक्ष सिबिहा से मिले जयशंकर, युद्ध के समाधान और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को जर्मनी के म्यूनिख में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC) के दौरान अपने यूक्रेनी समकक्ष एंड्री सिबिहा के साथ बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा की। इसके अलावा, दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के बारे में भी बात की। विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2025 के मौके पर यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा। हमने यूक्रेन संघर्ष के समाधान और द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।' EAM S Jaishankar tweets, quot;Good to meet FM Andrii Sybiha of Ukraine on sidelines of #MSC2025 today. Discussed ongoing efforts towards resolution of the Ukraine conflict. Also spoke about further advancement of our bilateral cooperation.quot; pic.twitter.com/9NkfVGxcA0mdash; ANI (@ANI) February 14, 2025 रूस-यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जारी है संघर्ष गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से संघर्ष जारी है। दोनों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से भारत ने हमेशा बातचीत और कूटनीति के जरिए संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की अपील की है। भारत ने शांति की जल्द वापसी के लिए हर संभव तरीके से योगदान देने की इच्छा भी जताई है। बवेरिया के मंत्री-राष्ट्रपति सोडर से भी मिले जयशंकर इस सम्मेलन में विदेश मंत्री जयशंकर ने बवेरिया के मंत्री-राष्ट्रपति मार्कस सोडर से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर भी चर्चा की। इस मौके पर विदेश मंत्री ने सोडर को भारत आने का न्योता भी दिया और कहा कि वह सोडर का भारत में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। जयशंकर ने सोडर से मुलाकात के संबंध में एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। Delighted to meet Minister - President @Markus_Soeder of Bavaria again in Munich today. Discussed our economic and technology cooperation. Exchanged views about the international situation. Look forward to welcoming him to India. pic.twitter.com/NbzncZPTn8mdash; Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 14, 2025 जर्मनी के रक्षा मंत्री के साथ बैठक कर यूक्रेन के विकास पर की चर्चा इससे पहले, विदेश मंत्री ने जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन के विकास पर चर्चा की। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'जर्मनी के रक्षा मंत्री से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन के विकास के इर्द-गिर्द घूमती रही।' एमएससी में इन नेताओं के साथ पैनल चर्चा में लिया भाग इसके अलावा, जयशंकर ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर, अमेरिकी सीनेटर एलिसा स्लोटकिन और वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोवस्क के साथ एमएससी में 'एक और दिन वोट करने के लिए जीना: लोकतांत्रिक लचीलापन मजबूत करना' विषय पर एक पैनल चर्चा में भी भाग लिया। पैनल चर्चा के दौरान विदेश मंत्री ने भारत के चुनावों का उल्लेख किया पैनल चर्चा के दौरान, जयशंकर ने भारत के लोकतंत्र की दिशा पर आशा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि भारत में चुनाव कैसे आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान उन्होंने हाल ही में दिल्ली में हुए चुनावों और 2024 के संसदीय चुनावों का उल्लेख किया। 14-16 फरवरी तक जर्मनी के म्यूनिख में चल रहा 61वां एमएससी बता दें कि 61वां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 14-16 फरवरी तक जर्मनी के म्यूनिख में चल रहा है, जो विदेश और सुरक्षा नीति की चुनौतियों पर उच्च स्तरीय बहस के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 06:11 IST
MSC 2025: यूक्रेनी समकक्ष सिबिहा से मिले जयशंकर, युद्ध के समाधान और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की #World #International #Germany #MunichSecurityConference #SJaishankar #UkraineWar #AndriySbiha #MarkusSöder #SubahSamachar