Dehradun News: वंदे मातरम का अर्थ समझाया

विकासनगर। द एनफील्ड स्कूल में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने 1875 में यह गीत लिखा। उन्होंने गीत के ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी चुग ने अपने संबोधन में छात्रों को वंदे मातरम् के वास्तविक अर्थ, मातृभूमि के प्रति प्रेम, सम्मान और समर्पण आदि को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर ऊषा चौहान, रेखा चावला, पुनीता बडोनी, सोनिया चौहान, विजय लक्ष्मी, वंशिका, रेनू भट्ट, जवाहर, साहिल, राहुल, प्रेरणा आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: वंदे मातरम का अर्थ समझाया #MeaningOfVandeMataramExplained #SubahSamachar