Meerut News: सब्जी मंडी के लिए चिह्नित भूमि की हुई पैमाइश

जल्द शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट, मंडी के स्थानांतरण की जगी उम्मीद संवाद न्यूज एजेंसी लावड़। लावड़-मसूरी मार्ग पर लगने वाली सब्जी मंडी के अंदावली मार्ग पर जल्द स्थानांतरण होने की उम्मीद जग गईं हैं। शुक्रवार को तहसील की टीम ने चिह्नित की गई भूमि की पैमाइश की। तहसील से नायाब तहसीलदार राहुल सिंह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज शर्मा, लेखपाल विकास अंदावली मार्ग पर पहुंचे। पूर्व में तैनात लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगा दी थी। इस कारण टीम भूमि की दोबारा पैमाइश करने पहुंची। टीम ने मौके पर किसानों को बुलाया। उनसे वार्ता की और पूछा कि सब्जी मंडी यहां लगने से उन्हें कोई आपत्ति तो नहीं है। इस पर किसानों ने कहा कि उन्हें कोई एतराज नहीं है। टीम ने पैमाइश की। नायब तहसीलदार ने बताया कि जल्द रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। मंडी के स्थानांतरण को लेकर पूर्व में कृषि विभाग ने निरीक्षण किया था और भूमि चिह्नित की थी लेकिन पूर्व लेखपाल ने पैमाइश के बाद गलत रिपोर्ट लगा दी थी। इस कारण कार्य अधर में लटक गया था। जल्द मंडी के स्थानांतरण का कार्य शुरू होगा। मंडी का स्थानांतरण होने से सुबह के समय में लावड़-मसूरी मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सब्जी मंडी के लिए चिह्नित भूमि की हुई पैमाइश #MeasurementOfLandMarkedForVegetableMarket #SubahSamachar