Meerut News: अवैध कॉलोनी पर गरजा मेडा का महाबली

लावड़। मसूरी रोड पर सब्जी मंडी से आगे मेडा से बिना नक्शा स्वीकृत कराए विकसित की जा रही गार्डन सिटी नाम की कॉलोनी पर सोमवार को मेडा का महाबली गरजा। टीम दोबारा निर्माण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर लौट गई। जोनल अधिकारी निकिता शर्मा के नेतृत्व में टीम लावड़ पहुंची। टीम तीन बुलडोजर लेकर मसूरी मार्ग स्थित विकसित की जा रही गार्डन सिटी कॉलोनी पर पहुंची। टीम ने यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कॉलोनी में प्लॉट खरीदकर मकान बनाकर रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कॉलोनी में लावड़ चौकी में तैनात एक दरोगा भी किराए पर रह रहे हैं, जिन्होंने मकान के आगे का खड़ंजा न तोड़े जाने की गुहार मेडा की टीम से की, लेकिन टीम ने किसी की कोई बात नहीं सुनी। जोनल अधिकारी ने बताया कि बिल्डर को चेतावनी दी है कि यदि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: अवैध कॉलोनी पर गरजा मेडा का महाबली #Meda'sMahabaliRoaredAgainstTheIllegalColony #SubahSamachar