UP: एक करोड़ की रिश्वत देने वाला दवा माफिया...जब हवालात में गुजारनी पड़ी रात, तो हो गई ऐसी हालत
आगरा के कमला नगर में आलीशान कोठी और मोती कटरा में चार मंजिला आफिस और गोदाम। हर समय आफिस में एसी की हवा और पीने के लिए आरओ का पानी। महंगी कारों में सफर तो एक आवाज पर कर्मचारियों की लाइन। हे मां मेडिकल एजेंसी के संचालक हिमांशु अग्रवाल ने दवाओं के कारोबार से बड़ा साम्राज्य खड़ा किया। नकली दवाओं और एक करोड़ की घूस देने के आरोप में पकड़े जाने के बाद थाने लाते ही पसीने आ गए। उसने आफिस में बैठाने की मांग की लेकिन पुलिस ने हर अपराधियों की तरह हवालात में डाल दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 08:00 IST
UP: एक करोड़ की रिश्वत देने वाला दवा माफिया...जब हवालात में गुजारनी पड़ी रात, तो हो गई ऐसी हालत #CityStates #Agra #UttarPradesh #SampleMedicines #IllegalTrade #FakeNarcotic #FakeMedicineRaids #MedicalAgency #RaidsOnMedicalStore #AgraPolice #SubahSamachar