Chamba News: मेडिकल कॉलेज में दिवाली पर ऑन कॉल ड्यूटी पर रहेंगे विशेषज्ञ
इमरजेंसी केस आने पर आवास से अस्पताल पहुंच जाएंगे विशेषज्ञओपीडी सेवाएं रहेंगी बंद, आपातकालीन कक्ष में मरीजों का होगा इलाजसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। दिवाली के दौरान मेडिकल कॉलेज के सभी विशेषज्ञ ऑन कॉल ड्यूटी पर रहेंगे। जैसे ही कोई आपातकालीन परिस्थिति पैदा होगी, तो ये विशेषज्ञ डयूटी देने के लिए अस्पताल में पहुंच जाएंगे। इसके लिए प्रबंधन ने हड्डी, सर्जरी, मेडिसन, एनेस्थीसिया सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञों को सूचित कर दिया है। दिवाली के दौरान आगजनी में झुलसने या वाहन दुर्घटना में घायल होने की संभावना अधिक रहती है। जिलेभर से गंभीर हालात में मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ही लाया जाता है। ऐसे में प्रबंधन ने यह फैसला लिया है कि ओपीडी बेशक बंद रहेगी, लेकिन आपातकालीन कक्ष में मेडिकल ऑफिसर ड्यूटी पर रहेंगे। जबकि, विशेषज्ञ ऑन कॉल पर रहेंगे। मेडिकल ऑफिसर को जैसे ही लगेगा कि मरीज के इलाज के लिए विशेषज्ञ की आवश्यकता है तो वह तुरंत उन्हें कॉल करके अवगत करवाएगा। सूचना मिलने पर विशेषज्ञ आपातकालीन कक्ष में पहुंच जाएगा। इसके लिए उनके आने जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर मानिक सहगल ने बताया कि दिवाली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कुछ डॉक्टर जो कि बाहरी राज्यों से चंबा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने मरीजों की सेहत को ध्यान में रखकर घर न जाकर चंबा में दिवाली मनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में यदि दिवाली में कोई भी घटना घटित होती है तो मरीज को अस्पताल में तुरंत इलाज मुहैया करवाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 17:04 IST
Chamba News: मेडिकल कॉलेज में दिवाली पर ऑन कॉल ड्यूटी पर रहेंगे विशेषज्ञ #MedicalCollegeExpertsToBeOnCallDutyOnDiwali #SubahSamachar