मेडिकल कॉलेज : दवा वितरण के छह काउंटर शुरू

अमर उजाला ब्यूरोझांसी। मेडिकल कॉलेज में दवा का वितरण के छह काउंटर शुरू हो गए है। शेष दो काउंटर सोमवार से शुरू होंगे। इससे दवा के लिए लोगों को लाइन में घंटों नहीं खड़ा होना पड़ेगा।मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में रोजाना औसतन 2400-2500 रोगी उपचार के लिए आते हैं। जांच के लिए सैंपल देने के बाद रोगी दवा लेने के लिए काउंटरों पर पहुंचते हैं, जिससे दोपहर 12 बजे बाद दवा लेने वालों की लंबी लाइनें लग जाती हैं। अभी तक सिर्फ चार काउंटर से ही दवा का वितरण होता था, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती थी।0- अब रात में ओपीडी ब्लाक में नहीं होंगे एक्सरेमेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में रात को आने वाले रोगियों को एक्सरे के लिए ओपीडी ब्लॉक में भेजा जाता है, जिससे रोगियों को काफी परेशानी होती है जबकि इमरजेंसी के अंदर ही एक्सरे की दो मशीन लगी हुई हैं। इस पर सीएमएस ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है कि ओपीडी ब्लॉक का एक्सरे सेंटर रात आठ बजे बंद हो जाएगा। इसके बाद इमरजेंसी में आने वाले रोगियों के एक्सरे इमरजेंसी में लगी दो एक्सरे मशीनों पर ही होगा।0-वर्जनदवा वितरण के छह काउंटर शुरू करवा दिए हैं। शेष दो काउंटरों को सोमवार तक कर्मी तैनात करके चालू किया जाएगा। रात आठ बजे ओपीडी ब्लॉक का एक्सरे सेंटर बंद होगा। इसके बाद इमरजेंसी में ही एक्सरे होगा। - डॉ. सचिन माहुर, सीएमएस मेडिकल कॉलेज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेडिकल कॉलेज : दवा वितरण के छह काउंटर शुरू #MedicalCollegeSixCounters #SubahSamachar