Medical Dreams Review: गर्लयापा फिर बनी कहानियों की टॉर्च बियरर, बारी एलेन में मेडिकल इम्तिहान की कोचिंग की

टीवीएफ वालों के सहयोगी यूट्यूब चैनल गर्लियापा पर लवयापा जैसा कुछ कतई नहीं बनता। ये लोग टीवीएफ वाली नस्ल के ही हैं, बस इनके सींग निकलने अभी बाकी है। ये भी कहानियां तलाशने वैसी ही हाट बाजारों में जाते हैं। शहरों में पाव किलो के हिसाब से बिकने वाली सामग्री ये लोग गांव देहात से किलो और कभी कभी कुंतल के भाव से खरीद लाते हैं। आंगन में या चौबारे में जलता चूल्हा, ये लोग पार्टी बनाएं तो उसका चुनाव चिन्ह हो सकता है। बाहर से आते ही इनके किरदार जिस तरह लपक कर हैंडपंप के नघीचे या गुसलखाने में जाकर हाथ-पांव धोते हैं, उससे ये भी पता चलता है कि कोरोना में टीवीएफ की दुकान कैसे चमकते रही बाकी इनकी एक और नई सीरीज आई है। कोटा फैक्ट्री औ एस्पिरेंट्स देखे हुईहौ तो समझ जइहौ कि मामला का है। नीट की तैयारी कर रही बिटेवन पर बनी सीरीज है, मेडिकल ड्रीम्स। टीवीएफ का ठप्पा है तो इमोशन की सौ फीसदी गारंटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Medical Dreams Review: गर्लयापा फिर बनी कहानियों की टॉर्च बियरर, बारी एलेन में मेडिकल इम्तिहान की कोचिंग की #MovieReviews #National #MedicalDreamsReview #SubahSamachar