Deoria News: मेडिकल गैस प्लांट तैयार, चल रहा ट्रायल

मेडिकल गैस प्लांट तैयार, चल रहा ट्रायल गंभीर मरीजों के इलाज में होगी सहूलियतसंवाद न्यूज एजेंसीदेवरिया। मेडिकल कॉलेज का मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम जल्द कार्य करने लगेगा। 30 लाख की लागत से स्थापित प्लांट तैयार हो चुका है। इसका ट्रायल किया जा रहा है। इसके शुरू होने से हर बेड पर सक्शन व एयर की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे गंभीर मरीजों के इलाज में सहूलियत होगी। महर्षि मेडिकल कॉलेज में धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ रहीं हैं। यहां शहर से लेकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा बिहार प्रांत के सीमावर्ती गांवों के लोग इलाज कराने आते हैं। चिकित्सक परीक्षण के बाद जरूरत महसूस होने पर मरीजों को भर्ती कर इलाज करते हैं। पांच मंजिले नए भवन में करीब दो सौ बेड की सुविधा है। इसके प्रथम तल पर अभी मेडिकल पुरुष व महिला वार्ड शिफ्ट किया गया है। यहां मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। हर बेड के पास तीन प्वाइंट हैं। इसमें ऑक्सीजन, सक्शन व मेडिकल एयर का है। ऑक्सीजन के लिए प्लांट स्थापित किए गए हैं। वहीं, भवन के पास मेडिकल गैस प्लांट स्थापित किया गया है। इसके शुरू होने से गंभीर सांस, हार्ट, नवजात बच्चों व अन्य मरीजों के इलाज में आसानी होगी। प्लांट के ट्रायल का कार्य शुरू कर दिया गया है। पीले व काले रंग के लगे हैं टैंकदेवरिया। नए ओपीडी भवन के समीप मेडिकल गैस प्लांट स्थापित किया गया है। एक कमरे में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गईं हैं। उसके बगल में चार टैंक स्थापित किए हैं। इसमें दो-दो हजार लीटर के दो काले तथा ढाई से तीन हजार लीटर के दो पीले टैंक हैं। काले में एयर तथा पीला टैंक सक्शन के लिए होगा। कंप्रेसर से एयर तैयार होगा। यहां से टैंक में पहुंचेगा, वहां से फिल्टर में जाएगा। इसके बाद आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए अलग से पाइपलाइन भी लगाने का कार्य कर दिया गया है। यहां से अस्पताल के सभी वार्डों तथा एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल में भी आपूर्ति की जाएगी। कोटमेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम के लिए प्लांट स्थापित किया गया है। यह तैयार हो गया है। इसके ट्रायल का काम किया जा रहा है। जल्द शुरू हो जाएगा। इससे गंभीर मरीजों के इलाज में आसानी होगी। यह सुविधा हर बेड पर होगी।-डॉ. एचके मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: मेडिकल गैस प्लांट तैयार, चल रहा ट्रायल #MedicalGasPlantReady #SubahSamachar