Gonda News: 336 सीएचओ सुधारेंगे गांवो की सेहत
गोंडा। ग्रामीण इलाकों में लोगों की सेहत सुधारने की जिम्मेदारी अब सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई है। शनिवार को प्रशिक्षण पूरा कर चुके 54 नए सीएचओ को हेल्थ वेलनेस सेंटर आवंटित कर नियुक्ति पत्र दिया गया। अब 336 सीएचओ गांवों में 14 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। जिससे अस्पतालों में सामान्य मरीजों की भीड़ कम हो जाएगी। अब ग्रामीण इलाकों में लोगों को सामान्य बीमारी होने पर अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिले 227 हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) की तैनाती कर ओपीडी की गई है। पहले चरण में 167 तथा दूसरे चरण में 115 सीएचओ की तैनाती की जा चुकी थी। शनिवार को प्रशिक्षण पूरा करने वाले 75 में से 54 सीएचओ को नियुक्ति पत्र दिया गया। ये स्वास्थ्य अधिकारी गांवों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगे।कैंसर व शुगर जैसी बीमारियों की होगी स्क्रीनिंगहेल्थ वेलनेस सेंटर पर सीएचओ सभी सामान्य बीमारियों का उपचार करेंगे। साथ ही स्तन कैंसर, शुगर जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग कर इलाज का उचित सुझाव देंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, अंधता, श्रवण बाधित रोग, संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, गैर संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, ओरल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, योगा और एक्सरसाइज, काउंसिलिंग, स्कूल हेल्थ एजूकेशन, आपात कालीन चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेंगे। सीएचओ अपने क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाडकरण का डेटा ई-कवच एप पर फीड कराने की जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं गांवो में जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का शिविर आयोजित कर पंजीकरण करेंगे। स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने की कवायद गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधार करने के लिए सीएचओ की तैनाती की गई है। स्थानीय हेल्थ वेलनेस सेंटरो पर सामान्य बीमारियों का इलाज व जांच की सुविधा मिलेेगी। जिससे इन मरीजों को अस्पतालों में लाइन नहीं लगाना पड़ेगा। डॉ. रश्मि वर्मा, सीएमओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:42 IST
Gonda News: 336 सीएचओ सुधारेंगे गांवो की सेहत #Medical #Gonda #Cho #SubahSamachar