Siddharthnagar News: बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर व क्लीनिक

संवाद न्यूज एजेंसीभारतभारी। झोलाछाप मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर अपनी जेबें भर रहे हैं। आए दिन झोलाछाप के इलाज से मरीजों की हालत बिगड़ जाती है। संबंधित अधिकारियों के सामने ऐसे दर्जनों मामले आ चुके हैं, जिसमें झोलाछापों के इलाज से मरीजों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा रहा है। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप पर अंकुश लगाने में नाकाम है। दो माह पूर्व में डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर व क्लिनिक पर एसडीएम व सीएचसी बेंवां के अधीक्षक द्वारा छापेमारी की गई थी। मगर भारतभारी को नजरअंदाज कर दिया गया था, जिससे मेडिकल व क्लिनिक संचालकों के हौसले बुलंद है। यहां गर्भवती महिलाओं की ज़िंदगी से भी खिलवाड़ किया जाता है। बिना डिग्री के गर्भवतियों का इलाज किया जाता है। भारतभारी के मोतीगंज, आजाद नगर, अजगरा चौराहा, बढ़नी आदि जगहों पर बिना लाइसेंस व डिग्री के मेडिकल स्टोर व क्लिनिक चलाए जा रहे है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां के अधीक्षक विकास चौधरी ने बताया कि अवैध क्लीनिकों, मेडिकल स्टोर व झोलाछाप के खिलाफ अभियान चल रहा है। भारतभारी क्षेत्र में भी अभियान चलाकर झोलाछाप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर व क्लीनिक #MedicalStoresAndClinicsRunningWithoutLicense #SubahSamachar